Samastipur

एक तरफ अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर वहीं दूसरी तरफ इसी दिन समस्तीपुर में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का आगाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- एक तरफ जहां 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर इसी दिन समस्तीपुर में भी श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का लोकापर्ण होगा। इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है। हालांकि अभी अधिकारिक रुप से तिथि निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन 22 जनवरी को मेडिकल कॉलेज के उदघाटन होने की संभावना है। देश में एक मात्र मेडिकल कॉलेज होगा, जिसका नाम श्रीराम जानकी के नाम से रखा गया है।

अयोध्या के साथ-साथ समस्तीपुर वासियों के लिए यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं होगी। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज व जांच की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारी शुरु कर दी गयी है। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा प्राचार्य एवं अधीक्षक की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है। अब मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।

इसके तहत समस्तीपुर जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावे डॉक्टर, जीएनएम, एएनएम, फार्मासिस्ट, पारा मेडिकल स्टॉफ, चतुर्थवर्गीय कर्मी आदि की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी विभागीय प्रक्रिया काफी तेज हो गयी है। विदित हो कि समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल का निर्माण कराया गया है। मेडिकल कॉलेज की जमीन नरघोघी मठ के द्वारा प्रदान किया गया, जिसके कारण कॉलेज का नाम श्रीराम जानकी के नाम से घोषित किया गया।

बता दें कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के शुरु करने को लेकर लगातार अधिकारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर पटना से वरीय अधिकारियों के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें जो भी त्रुटी सामने आ रहा है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया जा रहा है।

अंतिम चरण में अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य :

श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन निर्माण कार्य को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया भी तेज है। अस्पताल से संबंधित भवनों का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अब उसे अंतिम रुप दिया जा रहा है। जबकि मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण कार्य जारी है। जिसे भी शीघ्र पूरा करने को लेकर कार्य जारी है। ताकि अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा शीघ्र ही शुरु किया जा सके।

Avinash Roy

Recent Posts

खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स बिहार में होंगे, हॉकी के बाद बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…

6 घंटे ago

समस्तीपुर : 70 साल के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड और पाएं मुफ्त इलाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…

7 घंटे ago

DM ने समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों को लगायी फटकार, दर्जनों अधिकारियों का वेतन बंद कर जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…

7 घंटे ago

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…

10 घंटे ago

बिहार में अमेरिका के बराबर हाइवे होंगे, चार साल में बदलेगी सूरत; नितिन गडकरी का ऐलान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…

12 घंटे ago

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

14 घंटे ago