समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

IPS विकास वैभव ने दलसिंहसराय में ‘होली मिशन स्कूल’ के चौथी शाखा का किया उद्घाटन

Repblic day page 0001 1

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय शहर के एसएच 88 किनारे बाजार समिति के पास होली मिशन स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव ने किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत मिथिला विधि विधान से किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान आईपीएस विकास वैभव ने बिहार की गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए अपने मुहिम ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ के संदेश को साझा किया।

IMG 20240129 WA0134 01

इस दौरान उन्होंने कहा की बच्चों में कौशल संवर्धन के लिए उत्कृष्ट शिक्षा व उद्यमिता जरूरी है, ताकि आगे चलकर छात्र लोगों को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल बिहार के उज्जवल भविष्य निर्माण में योगदान करेंगे, इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गायिका सुप्रिया कुमारी ने समां बांधा तो तालिया की गरगराहट से स्थल गुंज उठा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया।

मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा, प्रिंसिपल अमृत रंजन, निदेशक धर्माश रंजन, सचिव विभा कुमारी, डॉ. एसके अहमद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रमोद, एसके वर्मा, शंकर मिश्रा, मो. फिरोज, केके वर्मा आदि मौजूद थे। बता दें की होली मिशन स्कूल का यह चौथा ब्रांच है। शहर के मोहनपुर, काशीपुर व सतमलपुर में तीन ब्रांच पहले से चल रहे हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150