समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

रणजी ट्राॅफी खेलने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के साथ पहुंचे पटना, बिहार की टीम में समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी भी…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार से बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. इसके लिए मुंबई की टीम बुधवार को पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर मुंबई टीम के खिलाड़ियों को फूल देकर बीसीए के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. बिहार टीम का कप्तान आशुतोष अमन को बनाया गया है. उप कप्तान सकीबुल गनी को नियुक्त किया गया है. वहीं मुंबई टीम की कप्तानी लगातार दूसरे सीजन में अजिंक्य रहाणे ही करेंगे.

बिहार विभाजन के बाद पहली बार एलीट ग्रुप में खेलेगी बिहार टीम :

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मिली सूचना में कहा गया है कि अभिजीत साकेत, मलय राज और राघवेंद्र प्रताप फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद बिहार की टीम में शामिल होंगे. बिहार विभाजन के बाद रणजी खेलने की मान्यता मिलने के बाद बिहार की टीम पहली बार एलीट ग्रुप में खेलेगी. इस ग्रुप में बिहार के अलावा बंगाल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, यूपी और असम की टीम है. बिहार रणजी की टीम में समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी भी शामिल है। वह ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पौत्र एवं क्रिकेटर संजीव सूर्यवंशी के पुत्र हैं।

IMG 20231130 WA0066

IMG 20230604 105636 460

मैच की सभी तैयारियां पूरी :

मुंबई और बिहार के रणजी मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मैच के लिए मोइनुल हक स्टेडियम भी पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए आकर्षक स्टैंड भी बनाया गया है. दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

IMG 20230701 WA0080

बिहार की टीम :

आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गनी, बिपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, श्रमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह.

Picsart 24 01 03 21 50 27 537 scaled

मुंबई की टीम :

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, तनुष कोटियन , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर.

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20231207 WA0065 01

IMG 20231101 WA0035 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150