मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ से फोन पर की बात, परिवार को पीएम आवास आने का न्योता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ से फोन पर बात की है। कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया है। रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात करके पीएम मोदी ने उन्हें सपरिवार अपने आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर परिवार ने बधाई दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ को फोन लगाया। रामनाथ ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को सभी वंचित, पीड़ित और शोषित परिवारों की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि 36 साल से वह जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं, जो अब पूरी हो गई है। पीएम मोदी ने रामनाथ ठाकुर से कहा कि वह 26 जनवरी के बाद सपरिवार दिल्ली आएं और उनके आवास पर जाकर मिलें। बता दें कि रामनाथ ठाकुर जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी हो रही है। सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी को केंद्र ने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
कर्पूरी ठाकुर की बुधवार को 100वीं जयंती है। मोदी सरकार ने इस मौके से ठीक एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न देकर मास्टरस्ट्रोक खेला है। कर्पूरी ठाकुर को पिछड़ों का पुरोधा माना जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इसी वोटबैंक को केंद्र में रखकर राजनीति करती है। जेडीयू के नेताओं ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद किया।