समस्तीपुर :- समस्तीपुर को-ऑपरेटिव बैंक शाखा अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पैक्सों से जुड़े 575 बकाएदार केसीसी धारकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जिला सहकारिता अधिकारी के कोर्ट में ये वाद दायर किए गए हैं। ये ऋणी समस्तीपुर, खानपुर और ताजपुर प्रखंड के विभिन्न पैक्सों से जुड़े हुए हैं। एकसाथ इतने बकाएदारों पर कार्रवाई के बाद से उनके बीच हड़कंप मचा हुआ है।
अब ऐसे ऋणियों को बकाए राशि अदा करने के कार्रवाई नोटिस जारी की गई है। बकाए भुगतान का भुगतान नहीं करने पर उक्त ऋणियों पर बॉडी वारंट व कुर्की जब्ती की कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। वाद दायर होने से पूर्व इन ऋणियों पर बकाए राशि का भुगतान करने के लिए बैंक ने अब तक कई चेतावनी नोटिस दी थी जिसके बाद भी उक्त ऋणी भुगतान करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद वाद की कार्रवाई की गई।
समस्तीपुर को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि ऋणधारकों के पास अब उक्त कार्रवाई से बचने के लिए एक ही रास्ता है कि वे अपने ऋण का नवीनीकरण करा लें। अन्यथा उक्त वाद की प्रक्रिया में उन्हें जेल तो जाना ही पड़ेगा, साथ ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी होगी।
समस्तीपुर प्रखंड में वाजिदपुर में 12, विक्रमपुर बांदे में 24, विशनपुर में 2, चकनूर में 14, छतौना में 20, दुधपुरा में 22, लगुनियां रघुकंठ में 3, मोहनपुर में 8, मोरदीवा में 1, मुसापुर मेब 4, नीरपुर में 71, पोखरैरा में 7, पुनास में 9, रघुनाथपुर बेला में 51, रहीमपुर रूदौली में 1, सिंघिया खुर्द में 10 ऋणियों पर कार्रवाई।
ताजपुर प्रखंड में फतेहपुर में 20, आधारपुर में 10, बाघी में 12 ऋणियों पर कार्रवाई। खानपुर प्रखंड में बघौनी में 1, भोरे जयराम में 9, विशनपुर आमी में 6, दिनमनपुर दखिण में 2, दिनमनपुर उत्तरी में 6, हसनपुर में 4, जहांगीरपुर में 24, खैरी में 12, कानू विशनपुर में 28, खानपुर उत्तरी में 6, खानपुर दक्षिणी में 10, नथुद्वार में 26, पुरुषोत्तमपुर अनु में 10, खेड़ा में 41, सादीपुर में 14, शोभन में 7, श्रीपुर गाहर में 65, सितौसीगढ़ा में 3 ऋणियों पर कारवाई।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…