समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना की गश्ती दल के द्वारा दो युवकों को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दलसिंहसराय डीएसपी नजीब अनवर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सत्यम कुमार विद्यापतिनगर में शादी करने जा रहा था तथा उसके द्वारा शादी में जाने के क्रम में दलसिंहसराय के बिस्कोमान रोड में एक कोचिंग सेंटर में आर्म्स को छुपा कर रख दिया गया था।
शादी करके लौटने के क्रम में छुपाये गये हथियार को लेकर कोंचिग से बाहर निकल रहा था। उसी दौरान रात्रि गश्ती की टीम के द्वारा सत्यम कुमार और उसके साला शिवम कुमार को हथियार के साथ पकड़कर हथियार बरामद किया गया तथा दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों युवकों के पास से दो मोबाईल भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक देशी कट्टा और तीन कारतूस व दो मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम कुमार हसनपुर थाना के सकरपूरा का है, जबकि शिवम कुमार मंसूरचक बेगूसराय के आशापुर का रहने वाला है। छापामारी दल में दलसिंहसराय थाना के अपर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, पीटीसी संजय कुमार राय, गृहरक्षक उमेश प्रसाद सिन्हा, गृहरक्षक सरोज कुमार, गृहरक्षक अमरजीत कुमार आदि शामिल थे।
बिहार के मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर वीडियो बना रहे दो संदिग्ध चीनी नागरिकों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन की…
तेज प्रताप यादव प्रकरण में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी पार्टी…
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां पर एक ग्रैजुएट…
बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक…