दलसिंहसराय में शहिद सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में तीन दिवसीय फुटबाल मैच का शुभारंभ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा DYFI दलसिंहसराय अंचल कमेटी द्वारा शहिद सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में तीन दिवसीय फुटबाल मैच का शुभारंभ आरबी कॉलेज मैदान में किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने किया। उद्घाटन मैच वूमेन सॉकर एकेडमी समस्तीपुर एवं गुरुदेव स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय के बीच खेला गया। जिसमें वूमेन सॉकर एकेडमी समस्तीपुर ने गुरुदेव स्पोर्ट को 4-0 से पराजित किया।
इससे पहले झंडा तोलन DYFI के जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने किया। उपस्थित खिलाड़ियों दर्शकों एवं आयोजकों को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा की साथी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दलसिंहसराय में आम गरीबों को न्याय दिलाने के लिए उसका हक अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए। उनके शहादत को हम सलाम करते हैं और उनके अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।
उन्होंने कहा कि दलसिंहसराय में फुटबॉल प्रेमी लोगों की अच्छी तादाद है यही वजह है कि यहां कई फुटबॉल क्लब आज भी चल रहे हैं और खास बात यह है की लड़कियां भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। फुटबॉल को जिंदा रखने के लिए जो भी खेल की गतिविधि चलती है उसकी हम प्रशंसा करते हैं और इस परंपरा को बनाए रखना की जरूरत है। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका में मुन्ना मुस्ताक, गोविंद कुमार, संदीप कुमार थे।
मौके पर DYFI के जिला सचिव उमेश शर्मा, अंचल सचिव कुंदन पासवान कृष्णमूर्ति, अंचल अध्यक्ष राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अर्जुन राय, रविशंकर कुमार, अखिलेश राय, शंकर झा, जनवादी महिला समिति के राज्य सचिव नीलम देवी, माकपा नेता विधान चंद्र अरविंद राय, अरुण ठाकुर, सुधीर साह समेत अन्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत आरबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय झा ने किया।