तस्वीर : महिला का पति और पिता
समस्तीपुर : समस्तीपुर के पुलिस कप्तान पुलिस की कार्यशाली और छवि सुधारने को लेकर भरसक प्रयास कर रहे है। लेकिन उनके नुमाइंदे अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है। जिस कारण आम लोगों को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर काफी मशक्कत करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला नगर थाना से जुड़ा है। जहां बीते 14 दिसंबर को सदर अस्पताल से अपने ससुराल लौट रही महिला प्रियंका कुमारी लापता हो गई।
पहले तो परिजनों ने अपने स्तर से काफ़ी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नही मिलने पर लापता महिला के पिता और पति ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़ित पति संतोष का बताना है कि चूंकि लड़की का ससुराल विद्यापतिनगर के शेरपुर होने के कारण नगर थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उसे विद्यापति नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
पीड़ित परिवार शिकायत लेकर विद्यापति नगर थाना पहुंचे लेकिन वहां की पुलिस ने यह कहकर मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया कि लड़की सदर अस्पताल से निकलने के बाद लापता हुई है। यह नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला है। तब से लेकर अब तक पीड़ित परिवार थाना से लेकर डीएसपी और एसपी तक फरियाद कर चुका है। पीड़ित पति संतोष का कहना है कि एसपी से शिकायत पर पुलिस ने आवेदन तो ले लिया लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई है।
कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय का बताना है कि महिला के पति के द्वारा उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। इस संबंध में शिकायत के सत्यापन और उसके पिता के बयान के बाद कांड दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार के कैमूर जिले से देशभक्ति की एक मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- एक ऐसे प्रेम प्रसंग का मामला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पहलगाम में हुए आतंकियों के क्रूर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थित सिंघियाखुर्द…