पुलिस की मदद करें और लाखों रुपये पाएं, समस्तीपुर के 10 अपराधियों पर 18 लाख रुपये के ईनाम घोषित, यहां देखें लिस्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार पुलिस ने राज्य के 43 अपराधियों के खिलाफ 1 से 3 लाख रुपये तक के ईनाम की घोषणा की है। इनमें 9 अपराधियों पर 3-3 लाख के ईनाम घोषित किए गए हैं। लिस्ट में समस्तीपुर जिले के 10 अपराधकर्मी शामिल हैं जिनपर कुल 18 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। दो पर तीन-तीन लाख, चार पर दो-दो लाख व अन्य चार पर एक-एक लाख के ईनाम की घोषणा की गई है। सभी इनामी अपराधकर्मी लंबे समय से फरार हैं और विभिन्न जिलों की पुलिस उन्हें तलाश रही है। इनामी अपराधियों या नक्सलियों पर 2 से लेकर 44 कांडों में शामिल होने का आरोप है।
इन अपराधियों को कोई भी पुलिसकर्मी गिरफ्तार करेगा या कोई भी सामान्य नागरिक इनके संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करेगा तो उसे इनाम की राशि दी जाएगी। इनाम की राशि दो सालों तक लागू रहेगी। बिहार पुलिस के टोल फ्री नंबर पर 144324 पर इनकी सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा संबंधित पुलिस रेंज के डीआईजी, आईजी एवं एसपी की अनुशंसा पर इनामों की घोषणा की गई है। मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा 10 इनामी समस्तीपुर जिले से हैं। इसके बाद मुंगेर के 9, पटना के 6, गया के चार, सीतामढ़ी एवं वैशाली के तीन-तीन, जमुई एवं मुजफ्फरपुर के दो-दो जबकि जहानाबाद, सुपौल और सारण के एक-एक अपराधी शामिल हैं।
समस्तीपुर से इन अपराधियों पर रखा गया है इनाम :
- मथुरापुर ओपी क्षेत्र के शेखोपुर निवासी भूपेंद्र सिंह के पुत्र रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ रमिया जो 6 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 3 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी मोती लाल सहनी के पुत्र रविंद्र सहनी जो 7 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 3 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- रोसड़ा थाना क्षेत्र के बतहा निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मनिया जो 6 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बेरिया निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र मंटून महतो जो 5 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी सागीर उर्फ लालबाबू के पुत्र मो. चांद जो 8 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- घटहो ओपी के भटगामा निवासी रूदनेश्वर राय के पुत्र मनीष कुमार जो 7 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी हरेराम सिंह के पुत्र बैजू कुमार जो 9 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहिमपुर रूदौली निवासी सुरेश राय के पुत्र विकाश पटेल उर्फ विकाश राय जो 2 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगड़ा निवासी विजय शंकर के पुत्र सुभाष झा जो 3 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
- मथुरापुर ओपी क्षेत्र के दौलतपुर निवासी फुलगानी अंसारी के पुत्र मो. ऐहतेशाम उर्फ अउआ जो 3 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।