DMCH की 11 ए-ग्रेड नर्सों का समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में किया गया तबादला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नरघोगी स्थित स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके मद्देनजर डीएमसीएच से 11 ए ग्रेड नर्सिंग स्टाफ का तबादला श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कर दिया गया है। इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार ने 16 जनवरी को निर्देश जारी किया था। इसके अनुसार डीएमसीएच में तैनात कंचन कुमारी, विनीता कुमारी(जन्म तिथि 01 जनवरी 1980 ), विनीता कुमारी(जन्म तिथि 30.12.1975), नीलिमा, पुतुल कुमारी, परसमणि कुमारी, रेखा कुमारी, कविता कुमारी, कुमारी ममता, शीला कुमारी और अनीता कुमारी को 24 घंटे के अंदर समस्तीपुर में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।