समस्तीपुर: नए साल पर मटन, चिकेन व मछली के कारोबार में उछाल, 600 के बदले 700 से 800 रुपये प्रति किलो बिका मटन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नये साल पर मटन, चिकेन व मछली के कारोबार में काफी उछाल रहा। लोगों ने जमकर मटन, चिकेन और मछली का स्वाद लिया। सोमवार होने कारण मटन, चिकेन और मछली की बिक्री जमकर हुई। मटन और चिकेन खरीदने के लिए सुबह सात बजे से ही लोग दुकानों पर पहुंचने लगे थे। कुछ लोगों ने भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी थी। कारोबारियों की मानें, तो जिले भर में इस बार नये साल के मौके पर लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का चिकेन, मटन और मछली का कारोबार हुआ। सभी दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही।
कारोबारियों द्वारा पहले से ही खस्सी, चिकेन और मछली मंगाकर स्टॉक कर लिया था। मटन की मांग देखते हुए मटन कारोबारी ने मटन के दाम 600 से बढ़ाकर 700 से 800 रुपये प्रति किलो तक कर दिये थे। कुछ जगहों पर तो 900 रूपये किलो भी मटन मिले। इसके बावजूद मटन लेने के लिए दुकानों पर होड़ मची रही। चिकेन की भी मांग अधिक रही। हालांकि, मछली कारोबारियों ने बताया कि ठंड की वजह से मछली की मांग उम्मीद से कुछ कम रही।