समस्तीपुर :- समस्तीपुर में नववर्ष के मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से विभाग के कर्मचारियों को तोहफा दिया गया। कर्पूरी सभागार में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम योगेंद्र सिंह, एडीएम अजय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों, राजस्व अधिकारियों और अंचल अधिकारियों के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएम योगेंद्र सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों और पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा की समय के साथ तकनीकों में भी परिवर्तन हो रहा है। नई चीजें आ रही हैं, सभी को इसके अनुरूप अपने को ढालना होगा। डीएम ने कहा कि राजस्व विभाग के कर्मियों के द्वारा राजस्व विभाग के कार्यों के अतिरिक्त कृषि, सांख्यिकी, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन के भी कार्य किए जाते हैं। राजस्व विभाग में किए जा रहे परंपरागत तरीके के कार्यप्रणाली को बदलने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जीआईएस, जीपीएस एवं वेब प्रोसेसिंग के बारे में भी जानकारियां दी गईं। कृषि विभाग के अंतर्गत लगाए गए फसल के रकवा को जानने के लिए रिमोट सेंसिंग इमेज प्रोसेसिंग तकनीक बारे जिला पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई। उपस्थित सभी राजस्व कर्मचारियों को यू ट्यूब एवम यू डेमी के सहयोग से कंप्यूटर संबधी जानकारी सीखने का निर्देश दिया गया।
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…