तेजाब से नहीं बल्कि आग तापने के दौरान झुलसे थे बुजुर्ग दंपति, समस्तीपुर पुलिस ने ‘तेजाब कांड’ का किया खंडन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआ पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-6 में बुजुर्ग दंपति पर अपने छोटे बेटे द्वारा ही तेजाब फेंके जाने के मामले का समस्तीपुर पुलिस ने खंडन किया है। जख्मी दम्पत्ति गांव के ही 70 वर्षीय रिपुसुदन ठाकुर एवं उनकी पत्नी गायत्री देवी हैं। समस्तीपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि कतिपय मीडिया चैनलों द्वारा भ्रामक तरीके से खबर चलाई गई कि “बुजुर्ग दंपति पर फेंकी तेजाब…पटना रेफर” खबर पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है जिसका समस्तीपुर पुलिस खण्डन करती है।
समस्तीपुर पुलिस का बताना है की बुजुर्ग दंपति घर में ही घुरा ताप रहे थे। इस दौरान रिपुसुदन ठाकुर के कपड़े में आग पकड़ लिया जिसे बचाने में पत्नी भी झुलस गई। इस दौरान अगल-बगल के लोगों द्वारा आग बुझाई गई। रिपुसूदन ठाकुर का अपने छोटे बेटे ननकु से पारिवारिक विवाद चल रहा था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंझले पुत्र सुधांशु कुमार ने आशंका जताते हुए मीडिया को पहले अपने छोटे भाई द्वारा माता-पिता पर आग फेंकने फिर तेजाब फेंकने की बात बताई थी।
बता दें जख्मी रिपुसुदन ठाकुर सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उन्हें तीन पुत्र हैं। उनके पेंशन एवं मकान के बंटवारा को लेकर पुत्रों के बीच विवाद चल रहा है। समस्तीपुर टाउन मीडिया द्वारा भी जब ‘तेजाब कांड’ को लेकर फैक्ट चेक किया गया तो यह गलत निकला। वहीं दूसरी ओर जख्मी गायत्री देवी अपने छोटे बेटे और उसके ससुर पर आग लगाने की बात कह रही है। बहरहाल आग लगी या लगा दी गई यह तो जांच का विषय है लेकिन तेजाब से जलाने की बात पूर्णतः गलत है। समस्तीपुर पुलिस द्वारा घूरा तापने के दौरान बुजुर्ग दंपति के झुलसने की बात कही गई है।
मंझले बेटे ने अपने छोटे भाई द्वारा पहले आग फेंकने की बात कही थी :
FACT CHECK : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत रहुआ पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-6 में बुजुर्ग दंपति तेजाब से नहीं आग से झुलसे थे। @Samastipur_Pol ने तेजाब फेंकने से झुलसने की बात का किया खंडन। जख्मी के बेटे ने अपने भाई द्वारा ही माता-पिता पर पहले आग फेंकने फिर तेजाब… pic.twitter.com/e0aR7ArdsT
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 1, 2024