समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

‘हम शपथ लेते हैं कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे’, समस्तीपुर पुलिस का संकल्प

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर में नाबालिग लापता केस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे। साथ ही गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

पुलिसकर्मियों ने क्या शपथ ली? 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एसपी विनय तिवारी की मौजूदगी में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय ने सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इस संदर्भ में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष/ओपी प्रभारी को शपथ दिलाई गई कि, ‘किसी नाबालिग के लापता होने की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

‘नाबालिगों के लापता होने के मामले गंभीर: 

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों की तुरंत जानकारी अपने वरीय अधिकारी को देंगे। नाबालिगों के लापता होने के मामले काफी गंभीर हैं। इन मामलों में समय रहते कार्रवाई न करने पर अपराधियों को बढ़ावा मिलता है।

IMG 20230701 WA0080

बाइट :

“नाबालिगों के लापता होने के मामलों में पुलिस की भूमिका अहम है। पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करे तो इन मामलों को रोका जा सकता है। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में नाबालिगों के लापता होने के बारे में लोगों को जागरूक करें। साथ ही लापता बच्चों के बारे में सूचना देने के लिए लोगों से अपील करें। इस कदम से जिले में नाबालिगों के लापता होने की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।”

– विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर

शपथ लेते पुलिस कर्मी :

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150