समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

रमा देवी की अध्यक्षता में समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जनहित व रेल संबंधी से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता शिवहर की सांसद रमा देवी द्वारा की गयी। सभी सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया।

बैठक में पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, वैशाली की सांसद वीणा देवी और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर उपस्थित थे।

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

इनके अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि राजीव वर्मा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि श्री तरूण कुमार, सांसद राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि कुंदन कानू, सांसद डॉ. फैयाज अहमद के प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव एवं समस्तीपुर के सांसदश्री प्रिंस राज के प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी उपस्थित थे।

भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा

बैठक में सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया, साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।

IMG 20230728 WA0094 01

60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सांसदों एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पर्व त्योहार एवं अत्यंत व्यस्त सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती रही है। इस वर्ष छठ के दौरान समस्तीपुर मंडल द्वारा 60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया गया। साथ ही, समस्तीपुर मंडल में दरभंगा और आनंद विहार के मध्य एक नए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। वर्तमान मे समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 214 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

IMG 20230324 WA0187 01

‘One Station One Product’ के स्टॉल लगाये गये

दैनिक रेलयात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई है। समस्तीपुर मंडल के कुल 16 प्रमुख स्टेशनों पर ‘One Station One Product’ के स्टॉल लगाये गये हैं। इनसे एक ओर जहां इन क्षेत्रों का विकास होगा वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही, समस्तीपुर, बेतिया एवं नरकटियागंज स्टेशन परिसर में ‘रेल कोच रेस्टॉरेंट’ जल्द ही चालू किया जाएगा, इससे यात्रियों के साथ-साथ आम लोग भी बेहतर खाने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150