समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

रंगदारी की मांग मामले में नया मोड़, गोपाल गोयनका के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए थाने में दिया आवेदन

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां एक तरफ व्यवसायी गोपाल गोयनका के द्वारा नगर थाना में रंगदारी की मांग को लेकर प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है, वहीं दूसरी ओर जिस युवक पर आरोप लगाया गया है उसने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए नगर थाना में गोपाल गोयनका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया है।

आवेदक मोहित कुमार का दावा है कि मारवाड़ी बाजार निवासी व्यवसायी गोपाल गोयनका पुराने सरकारी भवन को तुड़वाने का टेंडर लेते हैं। ठेका लेने के बाद ये इस कार्य को दूसरे छोटे व्यापारियों को करने के लिये देते हैं। दावा है की ठेका की धनराशि से अधिक राशि ले कर गोपाल गोयनका सरकारी प्रपत्र देकर इस कार्य के निष्पादन हेतु अन्यत्र छोटे व्यवसायियों को साइट पर भेज देते हैं।

IMG 20230604 105636 460

IMG 20240101 WA0037 01

इसी क्रम में उन्होंने रुपया 1 लाख 45 हजार ले कर शिकायतकर्ता मोहित कुमार को गोपालगंज जिला अंतर्गत कटिया ब्लॉक के भवन को तोड़ने का कार्य सौंपा। मोहित का आरोप है की साइट का वृहत आकार और अधिक पैसा कमाने की संभावना को देखकर गोपाल गोयनका अपने तय वादे से मुकर गए तथा इसी कार्य को अन्य व्यापारी को सौंप दिया।

शिकातकर्ता का दावा है कि पैसा वापस करने की मांग करने पर गोपाल गोयनका ने मोहित कुमार के खिलाफ झूठा रंगदारी वसूली का मामला सदर थाना में दर्ज करवाया तथा मोहित कुमार को लगातार फोन करके गाली गलौज तथा जान से मरवा देने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद मोहित कुमार ने 12 जनवरी को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी। इसके बाद नगर थाना में गोपाल गोयनका के खिलाफ घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20231207 WA0065 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150