समस्तीपुर RPF की टीम ने रेलवे की चोरी की गयी सामान के साथ दो को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- आरपीएफ की टीम ने हसनपुर-बिथान रेलखंड के मध्य पोल संख्या एक के समीप चोरी की गई सामान के साथ एक युवक एवं एक किशोर को गिरफ्तार किया। आरपीएफ प्रभारी गोबिंद सिंह ने बताया कि चोरों ने पोल संख्या एक के रेलवे लाइन के उत्तरी साइड में सिगनलिंग केबुल जलाने के बाद तांबा निकाला था। उनके पास से कुछ केबुल आधा जला अवस्था में भी मिला।
रेलवे लाइन में उपयोग होने वाले पेंडोल क्लिप तथा ओवरब्रिज के ऊपर लगने वाले नट बोल्ट भी उन्होंने चुरा रखा था। गिरफ्तार चोर अजय कुमार रामपुर के वार्ड संख्या-12 निवासी विदेशी तांती का पुत्र है। जबकि दूसरा नाबालिग है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में चोरों ने बताया कि रेलवे का लोहा व सामान चुराने के बाद वे बीरपुर गांव में कबाड़ी दुकानदार कपिल महतो की दुकान में बेचते हैं।
आरपीएफ प्रभारी के मुताबिक चोरों से केवल का जला हुआ तांबे का तार लगभग चार किलोग्राम, 10 पेंडल क्लिप, 05 क्लिंट नट बोल्ट एवं कुल लगभग 06 मीटर आधा जला हुआ सिगनलिंग केवल तार बरामद हुआ। गिरफ्तार अजय कुमार को जेल और किशोर को बाल संरक्षण गृह भेजा गया। छापेमारी में सहायक उपनिरीक्षक संजीत प्रसाद, अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर के सहायक उपनिरीक्षक रवि सिंह आदि मौजूद थे।