समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा की स्वीटी ने नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। स्वीटी ने इस प्रतियोगिता में खिताब को अपने नामकर बिहार का नाम रौशन किया है। रोसड़ा शहर के प्रदीप महतो व रिंकू कुमारी की बेटी स्वीटी कुमारी (14) ने पंजाब के जलंधर में हुए दो दिवसीय नैशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-2024 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा दो दिवसीय 7 व 8 जनवरी को जलंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-2024 का आयोजन हुआ था। इसमें ‘ शहर के प्रदीप महतो व रिंकू कुमारी की पुत्री स्वीटी जो क्लास 9 की छात्रा है, बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 270 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के तहत हिप हॉप कटेगरी में स्वीटी के प्रस्तुति पर भारत में कला वह संस्कृति में पहला स्थान मिला। जिसमें स्वीटी को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। अब इंटरनेशनल डांस स्पोट्र्स चैंपियनशिप में भारत को प्रतिनिधित्व करेंगी।
स्वीटी के पिता प्रदीप महतो द्वारा जानकारी दी गई की स्वीटी इस से पहले भी नेशनल डांस स्पोर्ट्स 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त किया थी। परंतु स्वीटी ने प्रण ली की जब तक उसे पहला स्थान नहीं मिलेगा तब तक दिन रात डांस का अभ्यास करती रहेगी और मेडल लेकर स्वीटी ने पूरे रोसड़ा का मान बढ़ाया है।
स्वीटी रोसड़ा के प्रभु ठाकुर मुहल्ला स्थित डांस अकादमी के वायरस डांस अकादमी में अभ्यास करती है। डांस टीचर रोहित प्रसाद ने स्वीटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि बीते दिनों बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा स्टेट लेवल का डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जहां से स्वीटी का चयन कर नैशनल में भेजा गया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…