समस्तीपुर से गुजरने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 26 जनवरी से नये लुक में दिखेगी, LHB कोच के साथ ट्रेन का होगा परिचालन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रास्ते जयनगर से भागलपुर के बीच चलने वाली 15554/15553 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 26 जनवरी से नये लुक में चलेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस ट्रेन का परिचानल एलएचबी कोच के साथ किया जाएगा। इस ट्रेन में अभी समान्य कोच लगाया जाता था। अब रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के लिए दो रैक एलएचबी कोच उपलब्ध करा दिया है। नये कोच के साथ जयनगर से 26 जनवरी और भागलपुर से 27 जनवरी से नये कोच के साथ परिचालन होगा।
वर्तमान में यह ट्रेन सामान्य कोच से लैस थी। एलएचबी के 12 कोच के लैस हो जाने के बाद यात्रियों के बैठने की क्षमता 688 से बढ़कर 855 सीटें हो जाएंगी।यानी 167 सीटों की बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य कोच की लंबाई 21 मीटर होती थी, जबकि एलएचबी कोच की लंबाई 25 मीटर होती है। इससे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और रेलवे के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी। इसका परिचालन 26 जनवरी से जयनगर से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है।