समस्तीपुर: नशे में धुत पिता ने 3 वर्ष के बेटे के साथ खुद भी खाया जहर, पुत्र की मौत व पिता की स्थिति चिंताजनक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना एक घटना सामनें आई है। जहां नशे में धुत पिता ने अपने 3 वर्ष के बच्चे के साथ खुद भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है। जबकि पिता की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिसका इलाज डीएमसीएच में जारी है।
घटना सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। गंभीर रूप से इलाजरत पिता की पहचान सुंदर सदा के रूप में हुई है। जबकि मृतक बच्चे की पहचान अरविंद सदा (3 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की तप्तिश में जुट गई है।
घटना के संबंध में मृतक बच्चे की मौसी आशा देवी का बताना है कि बच्चा अपने ननिहाल में रह रहा था। बीती रात नशे में धुत पिता ने बच्चे को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसमें बच्चे की मौत हो गई है। जबकि उसकी स्थिति चिंताजनक है। जिसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (DMCH) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वहीं मामले को लेकर रोसेड़ा अनुमंडल पुलिस पदााधिकारी (SDPO) शिवम कुमार का बताना है कि सुंदर सदा का अपनी पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था। जिसको लेकर उसने बच्चे के साथ साथ खुद भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। जिसमें बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्चे की मां के बयान पर पुलिस आरोपी पिता को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज करा रही है। वहीं मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक बच्चे की मौसी का बयान :
समस्तीपुर ब्रेकिंग : शराब के नशे में धुत पिता ने 3 वर्ष के बच्चे को खिलाया जहर। खुद भी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। पुत्र की हुई मौत, पिता की स्थिति गंभीर। गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में चल रहा है इलाज। पारिवारिक कलह में पिता ने घटना को दिया अंजाम। सिंघिया थाना… pic.twitter.com/wzBfM6fvLJ
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 16, 2024