समस्तीपुर जिले में कार्यरत 121 दारोगा का तबादला, SP ने सभी को किया विरमित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति के द्वारा जिले में कार्यरत अवर पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इसके तहत एसपी विनय तिवारी ने जिले में कार्यरत 121 पुलिस अवर निरक्षकों को विरमित करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही उपरोक्त सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को यथाशीघ्र कांडों एवं मालखाना आदि का प्रभार सौंपते हुए पांच फरवरी तक स्थानांतरित जिला में भौतिक रुप से योगदान करने का आदेश दिया गया है।
सभी तबादला हुए इंस्पेक्टरों को समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने किया विरमित। कई थानों में जल्द ही होगी नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग…#Samastipur #SamastipurPolice #BiharPolice #SP #VinayTiwari @Samastipur_Pol
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 28, 2024
एसपी ने इन सभी दारोगा को नव पदस्थापन जिला में योगदान करने के लिए एक फरवरी के प्रभाव से विरमित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही जिला के सभी पंजियों से नाम विलोपित करने का आदेश भी दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वर्षों से जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पिछले दिनों दरभंगा डीआईजी बाबू राम ने भी 45 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें समस्तीपुर जिले में कार्यरत 11 इंस्पेक्टर भी शामिल थे।