ताजपुर में सब्जी लाने जा रहे शख्स को बाइक सवार ने मारी ठोकर, मौके पर गई जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 पर मोतीपुर गांव के पास बाइक की ठोकर से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के चकरसलपुर सिरसिया गांव के वार्ड संख्या-13 मोहल्ला निवासी सुखलाल शाह के 36 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शाह के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर ताजपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। उधर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई दिलीप शाह ने बताया कि उनके भाई सब्जी का कारोबार करते हैं। वह ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी से सब्जी की खरीदारी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मंडी के पास एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में वह पूरी तरह से जख्मी हो गये।
हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने उसे ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर वे लोग ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां उनके भाई की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।