उजियारपुर में मोदी गारंटी रथ के पहुंचने पर नित्यानंद राय ने कहा- प्रधानमंत्री की योजना घर-घर तक पहुंचे यही है हमारी गारंटी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- केन्द्र सरकार की योजना घर-घर पहुंचे यही मोदी की गारंटी है। उक्त बात शानिवार को प्रखंड के विभिन्न जगहों पर विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ के पहुंचने पर आयोजित सभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कही।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत सरकार आपके गांव पहुंच सीधा लाभ सही लाभर्थियों के बीच पहुंचा रही है। हमें भी उजियारपुर के सांसद के रूप में आपके सेवक के रूप में मोदी गारंटी रथ में कई पंचायतों में जाने का मौका मिला है। इस अवसर पर दोनों पंचायत के लाभार्थियों को विभाग के पदाधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। मौके पर कई लाभर्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन एवं आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड दिया गया।