उजियारपुर थानाध्यक्ष की चली गई थानेदारी, SP ने किया लाइन हाजिर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को एसपी विनय तिवारी ने लाइन क्लोज कर दिया है। उनकी जगह पर अपर थानाध्यक्ष को तत्काल थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। समस्तीपुर टाउन मीडिया को एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जल्द ही नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग उजियारपुर थाने में की जाएगी। अभी वहां के एडिशनल एसएचओ को प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि उजियारपुर थानाध्यक्ष पर एसपी की नजर पहले से थी। कार्य में लापरवाही पकड़ने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। उजियारपुर थाना अध्यक्ष के लाइन हाजिर होने के बाद पुलिस कर्मियों में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अन्य थानाध्यक्ष भी एसपी के रडार पर हैं। कुछ थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया जा सकता है।
लाइन हाजिर क्या होता है?
पुलिस विभाग के अंदर जब कोई पुलिसकर्मी कोई लापरवाही करता है या फिर गलती करता है तो उसे विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइन हाजिर कर दिया जाता है। यहां लाइन हाजिर का मतलब है कि उसे थाने से हटा कर यानी वह जहां ड्यूटी करता था वहां से हटा कर पुलिस मुख्यालय यानी पुलिस लाइन में भेज दिया जाता है। इस दौरान ना तो पुलिसकर्मी से कोई बड़ा काम कराया जाता है, ना ही उसे किसी केस में इनवॉल्व किया जाता है।