समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली गांव में गुरुवार की दोपहर मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।
मृतक युवक वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही बरियारपुर गांव के सटहू पासवान का पुत्र संजय पासवान 35 वर्ष बताया गया है। जबकि जख्मी इसी गांव का शिव चंद्र पासवान और सनोज कुमार बताया गया है जिसे परिवार के लोग डीएमसीएच ले गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से तीनों लोग एक ही ट्रैक्टर पर सवार होकर गंगौली चौर में गेहूं की खेत में पटवन करने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई जिसमें तीनों दब गए। बाद में जुटे लोगों ने तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि शिवचंद्र और सनोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। उधर इस घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची वारिसनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले को लेकर वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा की घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शिक्षा विभाग अप्रैल माह की भीषण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लदहो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) से चलने वालीं…
बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा में शनिवार सुबह भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला…
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र को उनके सहयोगी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर पंचायत के गोविंदपुर निवासी भूतपूर्व…