समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली गांव में गुरुवार की दोपहर मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।
मृतक युवक वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही बरियारपुर गांव के सटहू पासवान का पुत्र संजय पासवान 35 वर्ष बताया गया है। जबकि जख्मी इसी गांव का शिव चंद्र पासवान और सनोज कुमार बताया गया है जिसे परिवार के लोग डीएमसीएच ले गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से तीनों लोग एक ही ट्रैक्टर पर सवार होकर गंगौली चौर में गेहूं की खेत में पटवन करने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई जिसमें तीनों दब गए। बाद में जुटे लोगों ने तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि शिवचंद्र और सनोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। उधर इस घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची वारिसनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले को लेकर वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा की घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है।
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर रविवार की शाम अज्ञात बाइक सवार दो…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में रविवार की दोपहर दो बाइक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय…
समस्तीपुर/सरायरंजन :- आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियापुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर कमला…
बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को शराब तस्करों का पीछा कर रही जगदीशपुर उत्पाद…