ठंड में कैसे रखें अपने पशुओं का खास ख्याल? यहां पर जानें प्रमुख सावधानियां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने किसानों को सलाह दिया कि ठंड को देखते हुए पशुओं का ख्याल रखें। पशुओं को खुले में नहीं छोड़े। ठंडा भोजन और ठंडा पानी नहीं दें। पशुओं के बिछौना के लिए सूखी घास या राखा का उपयोग करें। दुधारू पशुओं को लीवर फ्लू संक्रमण से बचाव करें।
धान का पुआल नहीं खिलाए। पशुशाला और पशु के शरीर को ढक कर रखें। पशुओं को सुखे स्थान पर रखें। पशुओं के रखने की जगह धुंआ रहित होना चाहिए। दिन में तीन-चार बार हल्का गर्म पानी अवश्य दें। संतुलित एवं नमक युक्त पूरक आहार दें। खल्ली और गुड़ अतिरिक्त मात्रा में दें, ताकि पशुओं का शरीर गर्म रहे।