बिहार में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस तारीख से ठनका के साथ बारिश का अलर्ट जारी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। अगले हफ्ते 21 फरवरी से गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। इस दौरान समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में वहीं दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होगी और आसपास में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय में शनिवार की देर शाम को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आया है। जिसका प्रभाव 17 और 18 फरवरी को देखा जा सकता है।
इस दौरान पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। लेकिन 20 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पढ़ते ही 21 फरवरी से बारिश होने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं आसमान से बादल छंटने और हिमालय से बर्फीली ठंडी हवा चलने के कारण एक बार फिर से प्रदेश में ठंड की वापसी होगी। जिस कारण फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है।