समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बिहार रूट की 16 ट्रेनें कैंसिल, मिथिला एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेन डायवर्ट, यहां देखिए पूरी लिस्ट…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के नरकटियागंज से चमुआ और महवल-मोतीपुर-पिपराहा के बीच डबल लाइन शुरू करने की कवायद रेलवे ने शुरू की है। इसे लेकर कई तारीखों पर 16 पैसेंजर और मेल-एक्सप्रेस चार दिनों के लिए रद्द किए गए हैं। इनमें आठ पैसेंजर ट्रेन और आठ एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

वहीं, सप्तक्रांति, मिथिला एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकता , रक्सौल-आनंद विहार, रक्सौल-एलटीटी, सहरसा-आनंद विहार आदि विभिन्न तारीखों में बदल दिया गया है। सात पैसेंजर व तीन इंटरसिटी का शॉर्ट टर्मिनेशन किया है।

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेन :

12211-12 गरीबरथ, 12557-58 सप्तक्रांति, 13021-22 मिथिला एक्सप्रेस, 14016 सदभावना एक्सप्रेस, 15558 एक्सप्रेस, 15051 गोरखपुर- कोलकता एक्सप्रेस, 15267-68 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस, 15273-74 सद्भावना, 15529 सहरसा- आनंद विहार एक्सप्रेस, 15653-54 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15656 कटरा-कामख्या, 15705-06 हमसफर, 19037-38 अवध और 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230604 105636 460

रद्द की गई ट्रेनों के नाम और तारीख :
  • 05257-58 मुजफ्फपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
  • 05259-60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
  • 05261-62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर 21 से 24 फरवरी
  • 05287-88 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 22 से 25 फरवरी
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण 21 से 24 फरवरी
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा जनसाधारण 20 से 23 फरवरी
  • 15215-16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 25 फरवरी
  • 15557 दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 फरवरी
  • 15558 आनंद विहार दरभंगा एक्सप्रेस 23 फरवरी

IMG 20230728 WA0094 01

ब्लॉक से आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित :

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर शनिवार को विभिन्न कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक रहा। इससे आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। तुर्की-कुढ़नी सेक्शन पर रेलपथ मरम्मत, स्लीपर परिवर्तन आदि के लिए दोपहर में करीब सवा तीन घंटे के लिए डाउन लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक रहा। दूसरी ओर, बापूधाम मोतिहारी व सेमरा के बीच पुराने आरओबी को तोड़ने के लिए करीब एक घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहा। इससे मिथिला व अवध एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई।

IMG 20240212 WA0019

एक्सप्रेस, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल, 05507 रक्सौल-मेहसी, 19038 बरौनी-बांदा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस प्रभावित रही। 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर को छोड़कर सभी एक-एक घंटे विलंब से खुली और मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। 05261 मुजफ्फरपुर रक्सौल करीब डेढ घंटे विलंब से रक्सौल के लिए खुली।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150