बिहार रूट की 16 ट्रेनें कैंसिल, मिथिला एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेन डायवर्ट, यहां देखिए पूरी लिस्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के नरकटियागंज से चमुआ और महवल-मोतीपुर-पिपराहा के बीच डबल लाइन शुरू करने की कवायद रेलवे ने शुरू की है। इसे लेकर कई तारीखों पर 16 पैसेंजर और मेल-एक्सप्रेस चार दिनों के लिए रद्द किए गए हैं। इनमें आठ पैसेंजर ट्रेन और आठ एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
वहीं, सप्तक्रांति, मिथिला एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकता , रक्सौल-आनंद विहार, रक्सौल-एलटीटी, सहरसा-आनंद विहार आदि विभिन्न तारीखों में बदल दिया गया है। सात पैसेंजर व तीन इंटरसिटी का शॉर्ट टर्मिनेशन किया है।
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेन :
12211-12 गरीबरथ, 12557-58 सप्तक्रांति, 13021-22 मिथिला एक्सप्रेस, 14016 सदभावना एक्सप्रेस, 15558 एक्सप्रेस, 15051 गोरखपुर- कोलकता एक्सप्रेस, 15267-68 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस, 15273-74 सद्भावना, 15529 सहरसा- आनंद विहार एक्सप्रेस, 15653-54 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15656 कटरा-कामख्या, 15705-06 हमसफर, 19037-38 अवध और 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
रद्द की गई ट्रेनों के नाम और तारीख :
- 05257-58 मुजफ्फपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
- 05259-60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
- 05261-62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर 21 से 24 फरवरी
- 05287-88 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 22 से 25 फरवरी
- 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण 21 से 24 फरवरी
- 15212 अमृतसर-दरभंगा जनसाधारण 20 से 23 फरवरी
- 15215-16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 25 फरवरी
- 15557 दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 फरवरी
- 15558 आनंद विहार दरभंगा एक्सप्रेस 23 फरवरी
ब्लॉक से आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित :
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर शनिवार को विभिन्न कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक रहा। इससे आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। तुर्की-कुढ़नी सेक्शन पर रेलपथ मरम्मत, स्लीपर परिवर्तन आदि के लिए दोपहर में करीब सवा तीन घंटे के लिए डाउन लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक रहा। दूसरी ओर, बापूधाम मोतिहारी व सेमरा के बीच पुराने आरओबी को तोड़ने के लिए करीब एक घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहा। इससे मिथिला व अवध एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई।
एक्सप्रेस, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल, 05507 रक्सौल-मेहसी, 19038 बरौनी-बांदा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस प्रभावित रही। 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर को छोड़कर सभी एक-एक घंटे विलंब से खुली और मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। 05261 मुजफ्फरपुर रक्सौल करीब डेढ घंटे विलंब से रक्सौल के लिए खुली।