समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

IPS जयकांत की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर JDU नेता से 80 हजार की ठगी, समस्तीपुर SP के नाम पर भी चल रहा है फेक अकाउंट

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

मुजफ्फरपुर में साइबर ठग ने सोशल मीडिया एप फेसबुक पर पुलिस अधिकारी की फर्जी अकाउंट बनाकर जनता दल यूनाइटेड के एक नेता को अपना निशाना बनाया है। ठग ने सामान देने के नाम पर नेता से 80 हजार रुपये की ठगी की है। उसके बाद पीड़ित ने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग ने मुजफ्फरपुर के पूर्व एसएसपी व वर्तमान में बेतिया रेंज के DIG जयकांत के नाम पर सोशल मीडिया एप मैसेंजर पर फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजकर एक जदयू नेता से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित औराई थाना क्षेत्र के राजखंड का रहने वाले बेचन महतो हैं। मामले को लेकर बेचन महतो ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में जदयू नेता ने बताया है कि बीते साल 24 दिसंबर की शाम साढ़े तीन बजे के IPS जयंतकांत के फोटो लगे मैसेंजर आईडी से उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसमें उसका हाल-चाल पूछा गया। फिर उस आईडी से मैसेज लिखा गया कि उनके CRPF का एक ऑफिसर दोस्त है, उसका ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हो गया है। उनके पास सेकेंड हैंड के कई फर्नीचर आइटम हैं और जल्दी में जम्मू जाना है। इसके बाद मैसेज में लिखा गया कि तुम्हारे नंबर पर उक्त अधिकारी संतोष कुमार का नंबर भेज रहे हैं। तुम विश्वास करके वह फर्नीचर का आइटम खरीद लो।

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

प्राथमिकी में आगे बताया गया कि इसके बाद फिर 25 दिसंबर को संतोष कुमार नाम के व्यक्ति ने CRPF अधिकारी बनकर उससे बातचीत की। साथ ही IPS जयंतकांत को अपना करीबी मित्र बताया। उसके बाद उसने वाट्सएप पर सारे सामान के फोटो भेजे और कहा कि ट्रक के जरिए CRPF कैंप से 95 हजार रुपये में सारा सामान होम डिलिवरी हो जाएगा। उसने 60 हजार रुपये में सौदा किया। उधर से वाट्सएप पर एक स्कैनर भेजा गया।

IMG 20230728 WA0094 01

इसके बाद 26 दिसंबर से अलग-अलग UPI आईडी से 60 हजार रुपये उसको भेज दिए। इसके बाद उधर से ट्रक का चालान भेजा और कहा कि चालान का 21 हजार 750 रुपये सिक्योरिटी चार्जेज भेज दीजिए। इसके साथ ही कैंप से गाड़ी निकलते ही आपके खाते में यह रुपये वापस भी आ जाएंगे। उसको संदेह हुआ तो फिर से आईपीएस जयंतकांत वाली आईडी से मैसेज आया और बोला गया कि सिक्योरिटी चार्जेज भेज दो। विश्वास में आकर वह भेज दिए। तब ठीक इसके बाद संतोष कुमार नाम के व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन ऑफ कर दिया।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित का कहना है कि इसकी शिकायत उसने मुजफ्फरपुर के साइबर थाने में भी दी है। उसमें बताया गया कि आईपीएस जयंतकांत तीन साल तक मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे हैं। इस दौरान वह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध रहे। साइबर अपराधी ने उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी मैसेंजर आइडी बना ली है। इसको लेकर IPS अधिकारी ने भी अपने कई सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी है। उसमें वे किसी भी व्यक्ति को रुपये नहीं भेजने का आग्रह भी कर चुके हैं।

IMG 20230701 WA0080

समस्तीपुर एसपी के नाम पर भी चल रहा है फर्जी फेसबुक अकाउंट :

साइबर बदमाशों ने फेसबुक पर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के दो फर्जी अकाउंट बना दिये हैं और उनके करीबियों, समस्तीपुर शहर के आम लोगों व फॉलोअर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है। साइबर बदमाशों ने उनके मूल फेसबुक अकाउंट से फोटो को फर्जी अकाउंट के पेज पर डाल दिया है। समस्तीपुर शहर के आम लोगों को जब एसपी विनय तिवारी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट जा रहा है तो उत्सुकता पूर्वक वह इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट भी कर रहे हैं। ऐसे में समस्तीपुर शहर वासी भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। क्लोन आइडी की असलियत जानने में लोग अक्सर धोखा खाते हैं।

बाइट : 

समस्तीपुर टाउन मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। लोग अलर्ट रहे और अगर इस फेक आइडी से ठगी करने की कोशिश की जाती है तो तुरंत समस्तीपुर साइबर थाने को सुचित करें। साइबर थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है। उक्त अकाउंट को डिलिट करने और उसे डिएक्टिव कराने के साथ-साथ उक्त अकाउंट को बनाने वाले साइबर अपराधियों की भी खोजबीन की जा रही है।

विनय तिवारी

पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर 

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150