समस्तीपुर :- समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर के पास स्थित रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को सांसद प्रिंस राज का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी शिवम् यादव कर रहे थे। इस मौके पर लोगों ने कहा कि मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर लोग रोज जाम में घंटो फंसे रहते हैं। जिससे राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोकसभा में पेश हुआ अंतिम बजट में भी इस रेलवे पुल के लिए मात्र 1 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। जिससे यह लग रहा है कि अब इस वित्तीय वर्ष में भी मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो पाएगा। फ्लाईओवर निर्माण नहीं होने के पीछे लोगों ने स्थानीय सांसद प्रिंस राज की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण में रुचि नहीं दिखाई, जिससे अब तक समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर गुमटी पर फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो पाया। आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर सांसद प्रिंस राज का पुतला दहन किया।
आपको बता दें की समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर फ्लाईओवर के अलावा मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर भी लंबे समय से फ्लाईओवर निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन लोगों की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इन दोनों रेलवे गुमटी पर रोजाना घंटे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। जबकि इस रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए बजट में स्वीकृति प्रदान की गई थी। पुतला दहन कार्यक्रम में गुड्डू, रोहन, नशाब, इंद्रजीत, राजेश खन्ना, दीनबंधु समेत अन्य शामिल रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की बैठक में शिक्षकों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बाल मनोविज्ञान एवं समावेशी शिक्षा को…