समस्तीपुर के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नये जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को शिक्षा भवन पहुंचकर योगदान किया। उन्होंने मदन राय से अपना प्रभार ग्रहण किया। इसके बाद नये जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को मदन राय ने कार्यालय के विभिन्न विभागों का मुआयना कराया।
बता दें कि शनिवार को शिक्षा विभाग के द्वारा कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी का फेरबदल किया गया था। इसमें समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय को रोहतास भेजा गया है वहीं कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को समस्तीपुर का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
इन पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण :
पटना के डीईओ अमित कुमार बने, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता समस्तीपुर के डीईओ, राजकुमार नालंदा के डीईओ, सुभाष कुमार गुप्ता गोपालगंज के डीईओ, संजीव कुमार पूर्वी चंपारण के डीईओ, राजदेव राम बेगूसराय के डीईओ, ओमप्रकाश बने गया के डीईओ, सुरेंद्र कुमार औरंगाबाद के डीईओ बनाए गए हैं।
संजय कुमार बने अररिया के डीईओ, राजकुमार शर्मा बनाए गए भागलपुर डीईओ, मदन राय बनाए गए रोहतास के डीईओ, संग्राम सिंह बने सुपौल के डीईओ, संजय कुमार 1 बनाए गए पटना के डीईओ, कुंदन कुमार बने बांका के डीईओ, रश्मि रेखा बनी जहानाबाद की डीईओ।
वहीं कुछ तीन जिलों के अधिकारियों को डीईओ से पदमुक्त करते हुए डीपीओ बनाया गया है। इनमें पवन कुमार डीपीओ पूर्वी चंपारण और विमलेश कुमार चौधरी मधुबनी के डीपीओ बनाए गए हैं। जबकि, शर्मिला राय बनी भोजपुर की डीपीओ बनाई गई हैं।
वीडियो :