दलसिंहसराय में 135 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी, PM ने किया शिलान्यास
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलसिंहसराय शहर के 32 नंबर रेल गुमटी पर बननेवाले आरओबी निर्माण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया। निर्माण कार्य की लागत 135.9 करोड़ बतायी गई है। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं पूर्व मध्य रेल के अधिकारी रामश्रय प्रसाद पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में केन्द्रीय मंत्री ने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास को घर-घर तक पहुंचाया है। 32 नम्बर गुमटी पर आरओबी का निर्माण मेरा संकल्प था। शिलान्यास के साथ ही जनाकांक्षा व मेरा संकल्प भी पूरा हुआ है। राज्यसभा सांसद ने दलसिंहसराय में आरओबी निर्माण के साथ ही अन्य स्टेशनों पर विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन के लिये प्रधानमंत्री के साथ मंत्री श्री राय एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। वहीं आरओबी का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निर्माण शुरू करने पर बल दिया।