समस्तीपुर उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब के साथ तीन गिरफ्तार, अर्धनिर्मित चुलाई शराब व शराब बनाने का उपकरण भी जब्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- लोकसभा के संभावित चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कड़ी में पिछले 24 घंटे में की गयी छापेमारी में तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उत्पाद थाना रोसड़ा के द्वारा बटहा एवं झाखड़ में देशी शराब अड्डा का ध्वस्त किया गया। साथ ही 85 लीटर चुलाई शराब, 8445 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब एवं शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया।
वहीं पटोरी उत्पाद थाना के द्वारा की गयी छापेमारी में 13 बोतल विदेशी शराब के साथ मोहनपुर ओपी के जलालपुर के अन्नु आशीष को गिरफ्तार किया गया। जबकि सदर उत्पाद थाना के द्वारा की गयी छापेमारी में साढ़े सात सौ एमएल शराब के साथ कल्याणपुर वासुदेवपुर के मंटून साह एवं ढाई लीटर विदेशी शराब के साथ कल्याणपुर थाना के फुलहारा के राजा पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जबकि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए शराब सेवन करने के आरोप में 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। बता दे की लोकसभा के संभावित चुनाव के देखते हुए जिले में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। उत्पाद विभाग के द्वारा गठित टीम अलग-अलग क्षेत्र में जाकर प्रतिदिन छापेमारी करने में जुटी हुई है।