बड़ी खबर : समस्तीपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के ताजपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी एवं मृतक सभी वैशाली जिला के बालिगांव थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। इसमें गंभीर रूप से जख्मी वैशाली जिला के बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा के देवेंद्र शाह, शंभू शाह एवं सुरेंद्र महतो बताए गए हैं। वहीं मृतक में भी दोनों वैशाली जिला के चिकनौटा के हैं। मौके पर बंगरा थाना और ताजपुर थाना की पुलिस पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में लगे है।
बताया जाता है कि उक्त सभी लोग चिकनौटा से ऑटो से ताजपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ताजपुर मुर्गियाचक के पास एक सफारी गाड़ी से ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सभी जख्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन को गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।जिसमें तीनों की हालत नाजुक देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल से भी रेफर किया जा रहा है।
वीडियो :