समस्तीपुर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ कारोबारी गिरफ्तार, जिले में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार
तस्वीर : सांकेतिक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में समस्तीपुर पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने ब्राउन शुगर बेचने वाले कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन लोगों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। अभी पुलिस इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ब्राउन शुगर कहां से खरीद कर किन-किन को सप्लाई करते थे।
समस्तीपुर तेजी से फैल रहा ब्राउन शुगर का कारोबार, छात्रों को निशाना बना रहे धंधेबाज :
समस्तीपुर जिले में पिछले कुछ वर्षों में ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा जैसे नशीले पदार्थों का धंधा तेजी से फैल रहा है। नशे के सौदागार किशोर उम्र के लड़कों व स्कूली छात्रों को निशाना बना रहे हैं। शुरू में शौक के रूप में नशा करते हैं। बाद में आदत लग जाती है कि तो इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। धंधेबाज भी काफी चालाक हैं। छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं से इसकी डिलीवरी करवा रहे हैं ताकि पुलिस को शक न हो। यह सिर्फ समस्तीपुर शहर का हाल नहीं है। दलसिंहसराय, रोसड़ा व पटोरी अनुमंडलों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी यह बुराई तेजी से पांव पसार रही है।
अपराधी किस्म के लोग जुड़ रहें धंधे में :
इस धंधे में अब अपराधी किस्म के लोग जुड़ रहे हैं। इसका कारण है अधिक मुनाफा। एक छोटी सी पुड़िया 300 से 500 रुपये में मिलती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये प्रति किलो है। इसका मतलब है कि थोड़े से ड्रग्स में अधिक फायदा। शराब की तरह छुपाने का भी टेंशन नहीं।