समस्तीपुर में मोबाइल लुटेरा गिरोह का सरगना सहित तीन बदमाश 41 मोबाइल के साथ गिरफ्तार, कार के डिक्की में रखें ढ़ाई लाख नगद भी बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर के पास पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गिरोह के सरगना सहित तीन को 41 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। फिर पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस को अहम सुराग भी मिला। जबकि ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए उसके सबंधित ठिकाने पर छापेमारी जारी है।
पकड़े गये युवक विपिन कुमार उर्फ़ पिंटू व कार के चालक चंदन कुमार मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के हटबरिया गांव के रहने बाला बताया गया है, जो मथुरापुर निवासी किसन कुमार उर्फ़ काली के साथ रहकर समस्तीपुर क्षेत्र में मोबाइल चोरी व छीनतई का काम करता था। उसके पास से एक कार के डिक्की में रखें 41 मोबाइल व ढाई लाख रुपए भी नगद बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि पुअनि अश्वथामा कुमार गश्ती कर रहे थे। इसी बीच हॉक्स टीम के जवान ने बताया कि मथुरापुर के पास एक कार में बैठे तीन व्यक्ति को पकड़े हुए हैं। जिसकी गतिविधि ठीक नही है। दो व्यक्ति भाग निकला है। पूछताछ के बाद पकड़े गये युवक ने बताया कि हम सभी समस्तीपुर क्षेत्र में मोबाइल चोरी व छीनतई का काम करते है। वहीं भागने वाले के बारे में बताया कि एक मथुरापुर के दूसरा मधुबनी जिला के रहिका के रहने बाला बताया गया है। इधर, संदिग्ध गतिविधि देख हॉक्स टीम के सिपाही रुपेश कुमार, संतोष कुमार मंडल व पंकज कुमार ने पकड़कर वरीय पदाधिकारी को सुचना दी।