समस्तीपुर में 2.40KM में 48.25 करोड़ की लागत से होगा वाटर ड्रेनेज का निर्माण, महापौर ने किया भूमि पूजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य हेतु दादपुर में भूमि पूजन की गई हैं। महापौर अनिता राम ने सभी सशक्त स्थायी समिति एवं सभी पार्षदगण की उपस्थिति में पूजा किया गया। महापौर ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना के द्वारा नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र अन्तर्गत 48.25 करोड़ के लागत से ग्रुप A में (2.40 KM) भोला टॉकिज गुमती से दादपुर गुरुकुल स्कूल होते हुए सूल्युइस गेट तक नाला एवं संम्प हाउस के निर्माण से पंजाबी कौलनी, दादपुर, बैतल चौक, सरीफ कोलनी, धर्मपुर, न्यू कॉलोनी, चकनूर आदी जगहों के इलाके का पानी निकल ने में काफी मददगार होगा।
मौके पर वार्ड सं0-01 घनश्याम भरोष पंडित (सशक्त स्थायी समिति), वार्ड 02 की अंजु कुमारी, वार्ड सं0-03 के पंकज कुमार, वार्ड सं0-04 के अनिल कुमार गुप्ता, वार्ड सं0-06 के दिनेश कुमार (भगत जी), वार्ड सं0-13 के धीरज कुमार (सशक्त स्थायी समिति), वार्ड सं0-17 के राम बदन राय, वार्ड सं0-18 मो अजिजुर रहमान, वार्ड सं0-20 के गौतम कुमार (सशक्त स्थायी समिति), वार्ड सं0-26 की राफिया जबिन, वार्ड सं0-27 के शिबू सोरेन, वार्ड सं0-33 की रूबी कुमारी, वार्ड सं0-34 की निलम देवी, वार्ड सं0-36 की दिपिका कुमारी, वार्ड सं0-40 की दिपक सम्राट, वार्ड सं0-42 की फिरदौसी खातून, वार्ड सं0-44 की अमित कुमार, वार्ड सं0-46 के पार्षद बाबू नारायण चौधरी, उपस्थित थे।
सात निश्चय- 2 अंतर्गत #समस्तीपुर_नगर_निगम क्षेत्र में (48.25) करोड़ के लागत से "स्ट्रॉम वाटर ड्रनेज" निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर उक्त योजना का शिलान्यास किया गया।#UDHDBIHAR #BUIDco#StromWaterDrainage #SamastipurNagarNigam pic.twitter.com/b8x8iqfG8c
— Samastipur Town (@samastipurtown) February 20, 2024
इस अवसर पर पूर्व चेयरमेन मो. शारिक रहमान (लवली), पूर्व जिला पार्षद संजीव राय के अलावे ग्रामिणों में प्रमोद राय, अनिल राय, रविन्द्र कुमार, रामनन्दन राय, मुकुन्द राय, गणेश राय, बबलू कुमार, उमेश कुमार, सोनु कुमार, मो असरफ, मो फैजल आलम (मन्नू) अमरदीप रावत, मो सितारे, हरिहर प्रसाद, सोनू कुमार, मो एकलाकुर रहमान सिद्दकी, मो एहसानुल हक (नन्हे भाई), कनीय अभियंता, मो नफीस जमाल, अरविन्द कुमार, अनिमेश चटर्जी एवं कार्यालय कर्मी अनिश कुमार, सुमन सौरभ कुमार, स्वाती कुमारी, अवन्तिका वर्मा, अंशुमाला, कोमल कुमारी, रश्मि रंजन आदि थे।