‘ऑपरेशन ड्रोन’ में मिला 75 लीटर देसी शराब, कैमरे ने खोज निकाली देशी शराब
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- देसी शराब के बनाने एवं बेचने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने ऑपरेशन ड्रोन चलाया। इस दौरान समस्तीपुर जिले सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी गांव में ड्रोन कैमरा की मदद से देसी शराब निर्माण में जुटे लोगों की पहचान करने के बाद निर्धारित स्थलों की जांच पड़ताल कर शराब नष्ट की गयी।
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छापेमारी में 10,665 किलो जावा गुड़ एवं 75 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। लगभग 72 मिनट तक चले ऑपरेशन ड्रोन में मिट्टी के नीचे दबाकर रखे गए जावा गुड़ को जब्त कर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि बीस किलो का 282 डिब्बा एवं 15 किलो का 335 डिब्बा जब्त किया गया। हालांकि इस मामले में कोई आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी।
'ऑपरेशन ड्रोन' में मिला 75 लीटर देसी शराब, कैमरे ने खोज निकाली देशी शराब
देसी शराब के बनाने एवं बेचने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने ऑपरेशन ड्रोन चलाया। इस दौरान समस्तीपुर जिले सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी गांव में ड्रोन कैमरा की मदद से देसी शराब निर्माण में जुटे… pic.twitter.com/HzyfTuPO3X
— Samastipur Town (@samastipurtown) February 17, 2024