समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी क्षेत्र के दिगंबरा चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 50 हजार रुपए लूट लिए। घटना के बाद ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी हैं। सीएसपी संचालक वैनी बाजार निवासी मनोज साह बताया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराह्न करीब 3 बजे दिगंबरा चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी पर दो बाइक पर सवार 5 अपराधी पहुँचे तथा सीएसपी के अंदर घुसकर सीएसपी संचालक व अन्य कर्मियों पर पिस्टल तान दी। बाद में अपराधियों ने सीएसपी के कैश काउंटर में रखे गए करीब 50 हजार रुपए को लूट लिया तथा सभी बाइक लेकर मौके से भाग निकले। भागने के दौरान बदमाशों के पास से हथियार की एक गोली घटनास्थल पर ही गिर गई जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
सीएसपी संचालक मनोज साह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के दौरान एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा जबकि 4 अपराधियों ने सीएसपी के अंदर घुसकर हम सभी पर पिस्टल तान दी तथा कैश काउंटर से लगभग 50 हजार रुपए लेकर मौके से भाग निकले। संचालक ने बताया कि घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान बाइक सवार अपराधी उनका एंड्रॉइड मोबाइल भी लेते गए जिसे बाद में ओपी पुलिस ने लोकेशन के आधार पर पुसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित सड़क किनारे के एक बाँसबारी से बरामद किया हैं।
सीएसपी संचालक के मुताबिक सभी बाइक सवार अपराधियों ने मास्क व हेलमेट पहन रखा था। जिसकी उम्र लगभग 18 से 25 साल रही होगी। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान सीएसपी के अंदर उनके अलावे उनका एक छोटा बेटा और दो तीन महिला ग्राहक मौजूद थी। उन्होंने बताया कि सीएसपी परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है। पुलिस के द्वारा मांगे जाने पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दिया जाएगा। इधर समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर किसी तरह की कोई प्राथमिकी वैनी ओपी में दर्ज नही की जा सकी थी।
बिहार के मधेपुरा में शुक्रवार शाम बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क लूटकांड में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर एनसीसी…
बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…