समस्तीपुर सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं उसके स्टैंडर्स की जांच पड़ताल को देखने आएगी केंद्रीय टीम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में एनक्वास की टीम निरीक्षण करेगी। इस क्रम में टीम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं उसके स्टैंडर्स की जांच पड़ताल करेगी। इसको लेकर सदर अस्पताल में तैयारी तेज हो गयी है। जिसके कारण कई प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ नए निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। ताकि सदर अस्पताल को एनक्वास का राष्ट्रीय प्रमाण पत्र दिया जा सकें। इससे पूर्व स्टेट लेवल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 16 व 17 फरवरी को एनक्वास (नेशनल क्वालीटी एश्योरेंस स्टैंडर्स) की टीम सदर अस्पताल पहुंचने वाली है। एनक्वास की टीम के द्वारा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष, ओटी, एसएनसीयू, पीकू, ब्लड बैंक एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का गहन निरीक्षण किया जाएगा। इसमें अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के अलावे मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जायजा लिया जाएगा।
इस दौरान सुविधाओं के स्टैंडर्स एवं कर्मियों का मरीजों केसाथ किए जा रहे व्यवहार का भी मूल्यांकन होगा। टीम के द्वारा हर वार्ड व विभाग की गहन जांच के बाद उसका मूल्यांकन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके आधार पर ही सदर अस्पताल को एनक्वास का प्रमाणीकरण किया जाएगा।
सदर अस्पताल में एनक्वास की टीम को लेकर एसएनसीयू में भर्ती बच्चों के माता-पिता के ठहराव के लिए भी शेड का निमार्ण कराया जा रहा है। वहीं ब्लड बैंक के सामने भी शेड लगाया गया है। जिसमें रक्तदाता एवं जरुरतमंद के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे अन्य प्रकार की सुविधा भी प्रदान करने को लेकर तैयारी की जा रही है।