समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurBiharNEWS

बिहार के लिए चलेगी 40 और होली स्पेशल ट्रेनें, जानिए दरभंगा-बरौनी-सहरसा समेत इन रूटों की जानकारी..

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : होली के अवसर पर अगर आप बिहार आना चाह रहे हैं तो रेलवे ने आपके लिए खास तैयारी की है. सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) बिहार के लिए चलायी जायेगी. बता दें कि इसके पूर्व 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों दी जा चुकी है. इस प्रकार अब कुल 51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेगी.

दरभंगा-सहरसा समेत अन्य रूटों की ट्रेनें..

08821 रांची-गोरखपुर 22 मार्च को रांची से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 08822 गोरखपुर-रांची 24 मार्च को गोरखपुर से 5 बजे प्रस्थान कर 21.25 बजे रांची पहुंचेगी.

08825 शालिमार-दरभंगा 23 मार्च को शालिमार से 21.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 08826 दरभंगा-शालिमार होली स्पेशल 24 मार्च को दरभंगा से 18 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.45 बजे शालिमार पहुंचेगी.

08819 टाटा-सहरसा 23 मार्च को टाटा से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तीन बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 08820 सहरसा-टाटा 24 मार्च को सहरसा से 6 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी.

IMG 20240307 WA0068

IMG 20230604 105636 460

08838 रांची-जयनगर 28 मार्च को रांची से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे जयनगर पहुंचेगी वापसी में 08839 जयनगर-रांची 24 मार्च को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान कर 16.45 बजे रांची पहुंचेगी.

08853 टाटा-सहरसा 18 से 5 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 08854 सहरसा-टाटा 19 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सहरसा से 13 बजे प्रस्थान कर 5 बजे टाटा पहुंचेगी.

IMG 20230728 WA0094 01

बरौनी-कटिहार रूट की ट्रेनेंं..

08855 टाटा-बरौनी 19 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 08856 बरौनी-टाटा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे टाटा पहुंचेगी.

08857 टाटा-बरौनी 29 से 19 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 08858 बरौनी-टाटा 30 मार्च से 20 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर 12 बजे टाटा पहुंचेगी.

04536 अंबाला कैंट-कटिहार 22 मार्च को अंबाला कैंट से 00.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 04535 कटिहार-अंबाला कैंट 23 मार्च को कटिहार से 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

दरभंगा-मुजफ्फरपुर रूट की ट्रेनें..

07221 सिकंदराबाद-दरभंगा 21 एवं 26 मार्च को सिकंदराबाद से 19 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 23 एवं 28 मार्च को दरभंगा से 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

07229 काचीगुडा-रक्सौल 22 मार्च को काचीगुडा से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दूसरे दिन 5.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 07230 रक्सौल-काचीगुडा 27 मार्च को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी.

04022 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04021 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

IMG 20230701 WA0080

रक्सौल-मुजफ्फरपुर रूट की ट्रेनें..

03043 हावड़ा-रक्सौल 23 मार्च को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा 24 मार्च को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 29 मार्च एवं 5 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 1 एव 8 अप्रैल को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240303 WA0043

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150