यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुंबई से समस्तीपुर के लिए चलायी जा रही होली स्पेशल ट्रेन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन संख्या 01043 व 01044 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक से 21 व 28 गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से 22 व 29 मार्च शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03 तथा साधरण श्रेणी के 03 कोच होगा।