साल 1984 में आठवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में काग्रेस की लहर थी. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति लहर कांग्रेस के लिए लाभकारी साबित हुई. इसी लहर में अबतक किसी भी चुनाव में पराजय का स्वाद नहीं चखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के हाथों पराजित हो गये.
लोकदल उम्मीदवार के रूप में कर्पूरी ठाकुर को दो लाख 19 हजार 224 वोट आये. वहीं काग्रेस के रामदेव राय को तीन लाख 27 हजार से अधिक वोट मिले. 38.65 प्रतिशत वोट पाकर कर्पूरी ठाकुर दूसरे नंबर पर रहे. वहीं जीत हासिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार रामदेव राय के पक्ष में 57.76 प्रतिशत वोट गिरे. उस समय समस्तीपुर लोकसभा सीट सामान्य सीट हुआ करती थी. जानकार बताते हैं, कर्पूरी ठाकुर को उनकी इच्छा के खिलाफ लोकदल ने समस्तीपुर से उम्मीदवार बनने का दबाव दिया था.
पार्टी के निर्देश को स्वीकारते हुए कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर से उम्मीदवार हुए. कांग्रेस के पक्ष में सहानुभूति लहर थी. कर्पूरी ठाकुर अपने चिर परिचित अंदाज में ही चुनाव प्रचार करते रहे. चुनाव में रामदेव राय और कर्पूरी ठाकुर समेत कुल 11 उम्मीदवार थे. इन दोनों को छोड़ बाकी सभी की जमानत जब्त हो गयी. चुनाव परिणाम पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में रहा. कांग्रेस को देश भर में उसे 404 सीटें मिली. बिहार की 54 सीटों में 48 पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक…
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 638 करोड़ 37 लाख की लागत से 6659 खेल मैदान के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई…
दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री पद…