रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर ने खगड़िया को 69 रनों से हराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले तथा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी की मेजबानी में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को खेले गये उद्घाटन मुकाबले में समस्तीपुर ने खगड़िया को 69 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टॉस जीतकर खगड़िया के कप्तान अंशु ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाया। मो. आलम ने 126 गेंद पर 174 रन तथा अबु तालीम ने 86 गेंद पर 56 रन बनाये। खगड़िया की ओर से आदित्य किशन ने चार तथा सूरज ने एक विकेट लिये।
जवाब में खगड़िया की टीम 8 विकेट खोकर 267 रन ही बना सकी। समस्तीपुर के मो. आलम को 174 रनों के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायरिंग वेदप्रकाश तथा अमित, स्कोरर विश्वजीत एवं राम कुमार थे। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सूबे के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया। खेलमंत्री ने कहा कि खेल व खिलाड़ी के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। खेल के जरिये नौकरी लेकर खिलाड़ी अपने करियर को भी संवार रहे हैं।
मौके पर जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बेगूसराय क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय वीरेश, निरंजन कुमार, दानिश, निराला समेत अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट के संयोजक प्रतीक भानू ने बताया कि सेन्ट्रल जोन के तहत आने वाले बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा सहरसा के बीच कुल 10 लीग मुकाबला हर्ल-एचएफसी बरौनी के मैदान में 10 अप्रैल तक होना है। जोन की विजेता टीम तथा सेंट्रल जोन की टीम सुपर लीग प्रतियोगिता में भाग लेगी। रविवार को समस्तीपुर एवं सहरसा के बीच मुकाबला होना है।