आचार संहिता लागू होने के बाद DM ने निर्देश किये जारी, भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर अबतक 64 अपराधी जिलाबदर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी भी चिंहित कर लिया गया है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 22 उजियारपुर के लिए एडीएम अजय कुमार तिवारी को निर्वाची अधिकारी बनाया गया है। जबकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 समस्तीपुर सुरक्षित के लिए डीएम योगेंद्र सिंह निर्वाची अधिकारी होंगे।
जबकि जिले के एक विधानसभा क्षेत्र हसनपुर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में आता है। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर को बनाया गया है। यहां से विधानसभा उजियापुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री एवं ईभीएम व भीभीपैट का वितरण किया जाएगा। जबकि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वैशाली का एक विधानसभा पातेपुर के लिए पातेपुर से ही मतदान सामग्री व ईभीएम वितरण किया जाएगा।
इसी प्रकार समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर एवं रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतदाान सामग्री एवं ईभीएम व भीभीपैट का वितरण समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर से किया जाएगा। वहीं इसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले दरभंगा के हायाघाट एवं कुशेश्वर स्थान की मतदान सामग्री व ईभीएम का डिस्पैच वहीं से किया जाएगा।
जबकि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री व ईभीएम कव वितरण यूआर कॉलेज रोसड़ा से किया जाएगा। वहीं मतदान के बाद दोनों लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के ईभीएम व भीभीपैट एवं मतदान सामग्री समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में जमा किया जाएगा।
13 मई को समस्तीपुर और उजियारपुर में मतदान :
समस्तीपुर जिले के दो लोकसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा और समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा के लिए चौथे चरण में मतदान होंगे। 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कर चुकी है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला संपर्क केंद्र के अतिरिक्त व्यय अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। जिसको लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर जहां 1698 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं समस्तीपुर लोकसभा में मतदान के लिए 2168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1800893 है जबकि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1724753 है।
8 हजार 332 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 107 की कार्रवाई :
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अब तक 8 हजार 332 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 107 की कार्रवाई की गई है। वहीं 4 हजार 513 लोगो के विरुद्ध धारा-116 के तहत वान डाउन की करवाई की गई है। इसके अलावे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और भगौड़ों की सूची तैयार कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है । अब तक 12 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शस्त्र लाइसेंस की जांच एवं शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। जिसमें 482 लाइसेंसी आर्म्स थाने और लाइसेंसी दुकान में जमा कराए गए हैं। वहीं संदिग्ध गतिविधियों वाले 11 आर्म्स लाइसेंस धारियों का लाइसेंस रद्द भी किया गया है। समस्तीपुर पुलिस द्वारा सीसीए का प्रस्ताव पारित कर अब तक 64 अपराधियों को जिलाा बदर किया गया है।
देखें DM की प्रेस कांफ्रेंस :
देखें ASP की प्रेस कांफ्रेंस :