समस्तीपुर में सक्रिय है चेन स्नेचिंग गिरोह; अब बारह पत्थर मुहल्ले में बैंक कर्मी की मां के गले से सोने का चेन खींचा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में इन दिनों चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो गया है। इन दिनों लगातार किसी न किसी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है। नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला में शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो उचक्कों ने बैंक कर्मी की मां के गले से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया।
शहर के बारह पत्थर निवासी बैंककर्मी संजीव कुमार की मां शिला देवी अपने घर के आगे सड़क पर जैसे ही निकली। इस दौरान बाइक सवार दो युवक ने आंटी का कर उन्हें रोका और मिथुन के घर की खोज की। उन्होंने मिथुन नामक व्यक्ति के पहचानने से इनकार किया। इसके बाद जैसे ही बैंककर्मी की मां वापस लौटी। वैसे ही बाइक सवार उच्चकों ने उनके गले से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया।
बता दें की गुरुवार को भी नगर थाना क्षेत्र के ही काशीपुर एमएसकेजी कॉलेज के पास वीर कुंवर सिंह काॅलोनी की रहने वाली शिक्षिका प्रिया शरण के गले से सोने का चेन और लाॅकेट खींच लिया गया था। इस संबंध में शिक्षिका ने नगर पुलिस को शिकायत भी की थी। घटना उस समय हुई जब शिक्षिका स्कूल से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सोने का चेन खींच कर फरार हो गया। इससे पहले भी हुए अन्य चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा नहीं हो सका है।
वहीं पिछले हफ्ते ही सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने खड़ी एक चार चक्का गाड़ी में रखे बैग सहित 12 लाख रुपए की चोरी कर ली गई थी। बैग में पीड़ित के व्यवसाय से सम्बंधित कागजात भी थे, जिसे चोर अपने साथ लेते चले गए। इस मामले में भी नगर थाने के पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी है।