समस्तीपुर समेत बिहार के इन जिलों में आयोजित होगी अग्निवीर परीक्षा, 19 हजार अभ्यर्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
छह माह पर हो रही अग्निवीर की इस बार की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। इसके लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में तीन, दरभंगा और समस्तीपुर में एक-एक सेंटर बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्रों के नाम अंकित होंगे। उसी आधार पर परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देंगे। करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अब सेना की आधिकारिक बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। परीक्षा के दौरान युवाओं को टाइपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा।
परीक्षा से 3 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा। इसका लिंक मोबाइल और ई-मेल पर आएगा। सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जाना है। आधार कार्ड या पैन कार्ड भी साथ में होना अनिवार्य है।
इन श्रेणियों में होगी भर्ती
मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के युवाओं ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक /स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी में भर्ती होगी।