दलसिंहसराय में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए इन दिनों समस्तीपुर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-28 बल्लोचक स्थित अन्यया पेट्रोल पंप की है।
मामले के संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी का बताना है कि उत्पाद विभाग को शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उत्पाद विभाग के द्वारा बल्लोचक स्थित अनन्या पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया है।
पटोरी उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार भी किया है। उत्पाद अधीक्षक का बताना है कि ट्रक से 1014 लीटर विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों कारोबारी की पहचान हिमाचल प्रदेश के नूरपुर थाना के डमिल गांव के जयमल सिंह और विश्वजीत सिंह के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों कारोबारी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वीडियो :