समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने 48 लीटर विदेशी शराब के साथ महिला धंधेबाज को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा उत्पाद पुलिस ने बिथान थाना क्षेत्र से 48 लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष नेहा प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बिथान थाना क्षेत्र के बिथान वार्ड नं 08 में छापेमारी की गई। जहां किरण देवी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 48.300 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इसमें विभिन्न ब्रांड की बोतलें शामिल हैं। साथ ही आरोपी किरण देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धराये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।